आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 13 February 2017
1. रक्षा खरीद संगठन के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार करें -
(i). यह संगठन 'मेक इन इंडिया'के तहत देश में रक्षा जरूरतों के अनुसार रक्षा
उधोग को बढ़ावा देनेऔर रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
(ii). 5000 करोड़ और इससे अधिक मूल्य में रक्षा सौदों को अनुमोदन के लिए रक्षा खरीद
समिति के पास भेजा जायेगा ।
(iii). प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलात केबिनेट समिति ने रक्षा मंत्री
के वित्तीय अधिकारों में वृद्धि करते हुए इसे 500 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2000 करोड़
रूपये कर दिये हैं ।
इनमे से कौन सा कथन सत्य है
a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं iii
d. ii एवं iii