
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 13 February 2017
राष्ट्रीय
सुप्रीम कोर्ट ने सभी 634 एमबीबीएस छात्रों का दाखिला किया रद्द
- छात्रों की ओर से दाखिल याचिका में नियम 142 के तहत अपने दाखिले को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी।
- ख्य न्यायाधीश जेएस खेहर, केएम जोसेफ और अरुण मिश्रा की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुये दोषी 634 छात्रों को राहत देने से इनकार कर दिया। इन सभी का दाखिला साल 2008 से लेकर 2012 तक पांच वर्षों के दौरान हुआ था।
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सामूहिक नकल के आरोप में इन छात्रों को दोषी करार देते हुए इनका दाखिला रद कर दिया था। जिसके बाद इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दायर याचिका की थी।
चर्चा में
संदीप दास
- यो यो मा के साथ संदीप दास की जुगलबंदी को ग्रैमी पुरस्कार मिला है।
- दास सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम ‘सिंग मी होम’ का हिस्सा थे।
- यह एल्बम मा के ‘दी म्युजिक ऑफ स्ट्रेंजर्स’ यो यो मा ऐंड ‘दी सिल्क रोड एनसेंबल’ नाम के प्रोजेक्ट पर बनी डॉक्युमेंटरी का हिस्सा है।
- मा और दास के अलावा इस एल्बम में शामिल अन्य संगीतकार हैं- न्यूयॉर्क के रहने वाले सीरियाई शहनाई वादक किनान अजमेह।