Quantcast
Channel: IAS EXAM PORTAL - India's Largest Community for UPSC, Civil Services Exam Aspirants.
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6903

सीसैट (CSAT) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट: पेपर - 2 (Paper - 2) - 2017

$
0
0

http://www.iasexamportal.com/civilservices/sites/default/files/CSAT-Paper-2-Study-Kit-in-Hindi.jpg

सीसैट (CSAT) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट  पेपर - 2 (Paper - 2) - 2017

प्रिय प्रतियोगी,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा एस. एस. सी., बैंकिग,  रेलवे, व अन्य परीक्षाओं की तरह सामान्य स्किल टेस्ट नहीं है। अपितु यह एक मिशन है। इसलिए इस सेवा में कैरिअर बनाने वाले वही युवा इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून हो।

स्टील फ्रेम के नाम से चर्चित इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रतियोगियों को कड़ी मेहनत करने का जजबा सही रणनीति एवे धैर्य होनी चाहिए, केवल सोचने भर से यह परीक्षा कतई पास नहीं की जा सकती। इसके साथ ही साथ स्तरीय अध्ययन सामाग्री एवं सही मार्गदर्शन भी अनिवार्य है क्योंकि लक्ष्यो एवं विचारो को वास्तविकता के धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए संसाधनो का होना अति आवष्यक है।

जो अभ्यर्थी 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन्हें बिना समय गँवाए इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा की गहराई को देखते हुए एक-एक दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। 0.1 अंक की कमी भी आपके सपनों को धवस्त कर सकती है। IASEXAMPORTAL.COM आपको अध्ययन सामग्री मुहैया कराने से लेकर हर स्तर पर मार्गदर्शक के रूप में आपकी सहायता करेगा।

आप मेहनत कीजिए, हम आप पर आपसे ज्यादा मेहनत करेंगे।

आप सबो को भावी नौकरशाह बनने की शुभकामना में

Price of the Kit:

  • Total price of our Study Kit is Rs 5000 Rs 2500/- including courier charges. (50% Off only for Limited Time)

किसी भी मार्गदर्शन के लिये हमारे विशेषज्ञ को फ़ोन करें +91 8800734161


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6903

Latest Images

Trending Articles



Latest Images