UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 22 March 2017
:: राष्ट्रीय ::
ट्रेन में विकल्प योजना शुरू
रेलवे की 'विकल्प'योजना के तहत मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट बुक कराने वाले यात्री उसी मार्ग से जाने वाली राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या सुविधा जैसी प्रीमियर ट्रेनों से गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे। यह योजना एक अप्रैल से हर मार्ग के लिए प्रभावी हो जाएगी।
विकल्प योजना में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। इसके लिए टिकट बुक कराते समय विकल्प सुविधा का चयन करना होगा। नियमानुसार दूसरे ट्रेन में कंफर्म टिकट के एवज में यात्रियों से किसी भी तरह का न तो अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा और न ही किराये में अंतर आने पर लौटाया जाएगा। विकल्प योजना का उद्देश्य प्रीमियर ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, सुविधा और अन्य विशेष ट्रेन में खाली रह गई सीटों का उपयोग करना है।
रेलवे को हर साल टिकट रद कराने के एवज में तकरीबन 7,500 करोड़ रुपये रिफंड करने पड़ते हैं।
प्रीमियर ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया लाने से कुछ बर्थ खाली रह जाती हैं, जबकि उसी समय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिलती है। इस अधिकारी ने बताया कि इन वजहों के चलते सीटें खाली रह जाती हैं। विकल्प योजना से रेलवे कुछ हद तक आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सकेगा।
एमसीडी चुनाव 2017: सरकारी योजनाओं से हटेगा आम आदमी शब्द
- दिल्ली की सरकारी योजनाओं में से आम आदमी शब्द हटाया जाएगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की वजह से यह अहम फैसला लिया गया है।
- राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में दिल्ली सरकार को 48 घंटे में रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिया है। दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद कई योजनाओं के साथ आम आदमी शब्द जोड़ा गया है। इनमें आम आदमी क्लीनिक और आम आदमी बस सेवा आदि शामिल हैं।
- आचार संहिता लागू होने के बाद मामले में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मामले में आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी।