UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 March 2017
1. भारत-सिंगापुर के बीच डीटीएए (Double tax avoidance agreement-DTAA) के संदर्भ मे निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
(i). इस संशोधन के अंतर्गत भारत ने राजस्व की हानि और काले धन को वापिस लाने
संबंधी समस्याओं के हल के रूप में जानकारी के आदान-प्रदान को स्वतः आधारित बनाने पर
जोर दिया गया था।
(ii). ओईसीडी नियमावली के अनुसार इन सभी 210 देशों के बैंक दूसरे देशों के लोगों की
पहचान करके उनमे जुड़ी जानकारियों संबंधित देशो के कर विभागों को उपलब्ध कराऐंगे।
(iii). वर्तमान में भारत- सिंगापुर डीटीएए, एवं कंपनी में शेयरों पर पूंजीगत लाभ के
लिए निवास आधारित कराधान प्रदान करता है।
इनमें से कौन सा / से कथन सत्य है ?
a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii
d. ii एवं iii