ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र आई.ए.एस. की तैयारी कैसे करें ?
सिविल सेवा परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है । इस परीक्षा के द्वारा आई.ए.एस ,आई.पी.एस, आई.एफ.एस तथा अन्य केंद्रीय सेवा के लिए चयन किया जाता है ।देश के लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते है । बहुत से छात्र तैयारी के दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाते हैं ,जहाँ अच्छे कोचिंग संस्थान तथा अन्य बेहतर सुविधाये उपलब्ध हैं । परन्तु ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से ऐसे छात्र है जो दिल्ली जैसे बड़े शहर में तैयारी हेतु जाने में असमर्थ हैं । इस आर्टिकल में आईएस एग्जाम पोर्टलका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों कर लिए एक बेहतर दिशा निर्देश उपलब्ध करा सके , ताकि वे उपलब्ध सिमित संसाधन का बेहतर उपयोग कर सके ।
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए उम्मीद की किरण
ग्रामीण क्षेत्र में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस बात से बिलकुल भी निराश नहीं होना चाहिए कि उनके तैयारी के लिए उचित संसाधन नहीं है । अपने आत्मविश्वास को बनाए रखते हुए तैयारी करनी चाहिए । यह सही है कि दिल्ली या दूसरे बड़े शहरों से सिविल सेवा में चयन का अनुपात ज्यादा है । लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र से चयन नहीं होता है । गंभीर छात्रों का ग्रामीण क्षेत्र से पहले भी सिविल सेवा में चयन होता रहा है और वर्तमान में भी हो रहा है ।जरुरत बस गंभीर अध्ययन, उचित रणनीति और उस पर अमल करने की है ।
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए उपलब्ध संसाधन
देश में सूचना क्रांति होने के बाद आज ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्र में भी इंटरनेट की सुलभता हो गयी है । ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इंटरनेट का बेहतर प्रयोग करना चाहिए । इस तकनीक के द्वारा अभ्यर्थी समसामयिकी ,देश विदेश की घटनाओं की नवीनतम जानकारी से लाभांवित हो सकता है । साथ ही आज वेबसाइट पर आई.ए.एस के लिए ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध हैं जहाँ बहुत कम फ़ीस में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है ।
मोबाइल का प्रयोग आज बहुत से छात्र करते है । मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा भी बहुत कम मूल्य में उपलब्ध है । इस तकनीक का प्रयोग भी छात्र समाचार पढ़ने,आवश्यक सूचना की जानकारी आदि के लिए कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र को अपने आस पास के क्षेत्र में स्थित कॉलेज के पुस्तकालय का बेहतर प्रयोग कर सकते हैं । आमतौर पर पुस्तकालयों में पढ़ने का अच्छा माहौल होता है ,जहाँ छात्र सिविल सेवा परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए गंभीर अध्ययन कर सकता है। छात्र को अपनी जानकारी और विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए रेडियो पर बीबीसीका समाचार बुलेटिन अवश्य सुनना चाहिए । यह बहुत ही सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाला संसाधन है ।
सिविल सेवा परीक्षा में समसामयिकी आधारित प्रश्नों की संख्या को देखते हुए को रोज समाचार पत्र का अध्ययन करना चाहिए । अगर समाचार पत्र आसानी से नहीं उपलब्ध है तो समाचार पत्रों के ऑनलाइन संस्करण को पढ़ा जा सकता है । समाचार पत्र कैसे पढ़े के लिए यहाँ क्लिक करें ।